केरल के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए टीम के लिए चुना गया है। वह इंडिया ए की टीम में नवदीप सैनी की जगह लेंगे। गौरतलब हो कि नवदीप को अगले महीने होने वाले वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए सीनियर टी20 और वनडे टीम में चुना गया है। संदीप वॉरियर शुक्रवार को वेस्टइंडीज रवाना होंगे।
वॉरियर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मुझे सोमवार को संदेश मिला कि मैं वेस्टइंडीज में, इंडिया टीम में नवदीप सैनी की जगह लूंगा। हालांकि, मैंने पहले इंडिया ’ए’ के लिए खेला है लेकिन यह पहली बार होगा जब मैं विदेश में ‘ए’ टीम के साथ यात्रा करूंगा। इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं और मुझे विंडीज में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। "
पिछले साल रणजी ट्रॉफी के 10 मैचों में संदीप ने 44 विकेट हासिल किए थे। संदीप ने साल 2012 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 48 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 160 विकेट हासिल किए हैं। इसके आलावा उन्होंने 44 लिस्ट ए मैच भी खेले और 51 विकेट हासिल किये।
28 वर्षीय वॉरियर पिछले आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे। उन्हें कोलकाता ने चोटिल खिलाड़ी कमलेश नागरकोटी की जगह टीम में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
इंडिया ए ने वेस्टइंडीज दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया है। मनीष पांडे की अगुवाई में टीम ने, पांच मैचों की अनाधिकारिक एकदिवसीय सीरीज 4-1 से जीत ली है। अब इंडिया ए टीम को वेस्टइंडीज में तीन अनाधिकारिक टेस्ट खेलने हैं। संदीप वॉरियर दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली बार वनडे और टी-20 टीम में चुना गया है। उन्हें पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उस मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।