ICC अवॉर्ड्स के अब तक के सफ़रनामे और इतिहास पर एक नज़र

वर्ष 2017 के आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है। इस वर्ष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर स्टीव स्मिथ , तो विराट कोहली को साल का एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया है। आईसीसी पुरस्कारों की शुरुआत साल 2004 में हुई। उसी साल से आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर , वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार का वितरण करती आई है। 2004 में आईसीसी का पहला पुरस्कार भी भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को मिला था। उन्हें उस साल टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था। टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार की बात करें तो ये अब तक क्रमशः जैक कैलिस , रिकी पॉन्टिंग , मोहम्मद यूसुफ , डेल स्टेन , गौतम गंभीर , वीरेंदर सहवाग , एलेस्टेयर कुक ,कुमार संगकारा ,माइकल क्लार्क , मिचेल जॉनसन ,स्टीव स्मिथ और आर अश्विन को मिल चुका है। एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर की बात करें तो ये पुरस्कार एंड्र्यू फ्लिंटॉफ , केविन पीटरसन , माइक हसी ,मैथ्यू हेडन , 2 बार एम एस धोनी(2008 और 2009), 3 बार एबी डीविलियर्स (2010 ,2014 व 2015 ) , क्विंटन डी कॉक ,कुमार संगकारा (2011और 2013),और 2 बार विराट कोहली (2012 और 2017) को प्राप्त हो चुका है। आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि पिछले 10 सालों में 8 बार ये पुरस्कार विकेटकीपर बल्लेबाज को ही मिला है - धोनी , संगकारा ,डीविलियर्स और डी कॉक वो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इन दस सालों में 2 बार कोहली ये जीत चुके हैं। डीविलियर्स ने ये पुरस्कार सबसे ज्यादा बार (3) जीता है। आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के आंकड़ो पर नज़र डालें तो ये पुरस्कार प्रथम बार भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को प्राप्त हुआ। उसके बाद ये पुरस्कार किसी भारतीय क्रिकेटर को 6 साल के लंबे इंतज़ार के बाद 2010 में सचिन तेंदुलकर को मिला। फिर किसी भारतीय को ये पुरस्कार जीतने के लिए भी 6 साल इंतज़ार करना पड़ा , जो कि पिछले वर्ष अश्विन को हासिल हुआ। 2017 में कोहली को ये सम्मान मिलने के बाद ये पहला मौका है जब लगातार भारतीयों को ये खिताब मिला है। इसके अलावा ये पुरस्कार 2005 में संयुक्त रूप से कैलिस और फ्लिंटॉफ को मिला तो 2006 और 2007 में लगातार रिकी पॉन्टिंग को हासिल हुआ। 2008 में शिवनारायण चंद्रपॉल ,2009 और 2014 में मिचेल जॉनसन ,2011 में जॉनथन ट्रॉट , 2012 में कुमार संगकारा , 2013 में माइकल क्लार्क तो 2015 में स्टीव स्मिथ को इस पुरस्कार से नवाजा गया। जॉनसन और पॉन्टिंग ये पुरस्कार सबसे ज्यादा बार ( 2 बार ) जीतने वाले खिलाड़ी हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications