टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सभी जर्सी पर एक नजर

भारतीय टीम के लिए 2021 टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी
भारतीय टीम के लिए 2021 टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी

टी20 वर्ल्ड कप के पहले टीमों की जर्सी अहम चीज होती है। भारतीय टीम (Indian Team) की जर्सी बीसीसीआई ने बुधवार को लॉन्च कर दी। लॉन्च के बाद दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज अल खलीफा पर भी इसका प्रदर्शन किया गया। भारतीय टीम ने रेट्रो जर्सी में थोड़ा बदलाव किया है। फैन्स को भी काफी समय से जर्सी लॉन्च होने का इन्तजार था।हर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अलग जर्सी देखने को मिली है और इसमें कुछ बदलाव भी दिखे हैं। 2007 से लेकर अब तक टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अलग-अलग जर्सी देखने को मिली है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 की जर्सी नीले रंग की एक स्टाइलिश डार्क शेड है जिसके चारों ओर हल्के नीले रंग की विकर्ण, लहरदार धारियां हैं। कॉलर नारंगी हैं, नारंगी पट्टियां भी दोनों तरफ नीचे की तरफ हैं। 7 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की छठी जर्सी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय 2020 में भारतीय टीम ने रेट्रो जर्सी में खेली थी।

भारत ने 2009 और 2010 के टी20 विश्व कप में एक ही किट का इस्तेमाल किया था, लेकिन हर दूसरे संस्करण में अलग-अलग किट का इस्तेमाल किया है। हालांकि कलर की बात करें तो नीले रंग को ही हर बार प्राथमिकता दी गई है। टीम इंडिया को नीले रंग की जर्सी वाली टीम भी इसलिए ही कहा जाता है।

2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम इस जर्सी में दिखाई दी थी

भारत ने उस समय टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी
भारत ने उस समय टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी

2007 में पहली बार ही टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए भारतीय टीम ने खिताबी जीत हासिल की थी। इसके बाद के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अब तक सफलता नहीं मिली है। साल 2014 में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर जरुर तय किया था। वहां श्रीलंका के खिलाफ भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम की मजबूती और खिलाड़ियों को कभी किसी को कोई शक नहीं रहा है।

2009 और 2010 में टीम इंडिया ने यह जर्सी पहनी थी।

इस बार भारतीय टीम को सफलता हाथ नहीं लगी थी
इस बार भारतीय टीम को सफलता हाथ नहीं लगी थी

साल 2012 में यह जर्सी टीम इंडिया ने पहनी थी जो 2011 के वनडे वर्ल्ड कप की जर्सी की तरह ही दिखाई देती थी।

वनडे वर्ल्ड कप वाली जर्सी की तरह ही यह jrsi
वनडे वर्ल्ड कप वाली जर्सी की तरह ही यह जर्सी थी

बांग्लादेश में साल 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम इस जर्सी में खेली थी।

बांग्लादेश में भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई t
बांग्लादेश में भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी

भारत में साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की यह जर्सी थी।

मेजबान देश भारत ही था लेकिन कप वेस्टइंडीज ने जीता था
मेजबान देश भारत ही था लेकिन कप वेस्टइंडीज ने जीता था

यूएई में 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के लिए यह जर्सी तय की गई।

यूएई में 2021 वर्ल्ड कप के लिए यह ड्रेस डिजाइन की गई t
यूएई में 2021 वर्ल्ड कप के लिए यह ड्रेस डिजाइन की गई थी

Quick Links