2 नवंबर को खेले गए WBBL 2023 के 20वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न स्टार्स (HH-W vs MS-W) को 4 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 142/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 19.2 ओवर में 143/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। होबार्ट हरिकेन्स की निकोला कैरी को 30 गेंदों में नाबाद 41 और दो कैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरूआती तीन विकेट पावरप्ले में ही गिर गए। पारी की चौथी गेंद पर सोफी रेड (0), दूसरे ओवर में 5 के स्कोर पर एलिस कैप्सी (3) और छठे ओवर में एनाबेल सदरलैंड भी 15 गेंदों में 12 बनाकर 25 के स्कोर पर आउट हो गईं। 46 के स्कोर पर टीम ने चौथा विकेट गंवाया और माइया बाउचियर भी 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से पारी की शुरुआत में आईं कप्तान मेग लैनिंग ने मोर्चा संभाला और सोफिया डंकले (17) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान लैनिंग ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
18वें ओवर में 126 के स्कोर पर आउट होने से पहले मेग लैनिंग ने 50 गेंदों में 75 रन बनाये। निचले क्रम से कुछ खास योगदान नहीं आया और टीम 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाई। होबार्ट हरिकेन्स के लिए शबनिम इस्माइल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में होबार्ट हरिकेन्स को पावरप्ले में 31 रनों की शुरुआत मिली। ओपनर लिजेल ली 17 गेंदों में 17 रन बनाकर छठे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुईं। अगले ओवर में ब्रायनी स्मिथ (1) भी पवेलियन लौट गईं। नौवें ओवर में 47 के स्कोर पर हीदर ग्राहम (2) भी चलती बनीं। कप्तान एलिस विलानी (41) ने निकोला कैरी (41*) के साथ मिलकर स्कोर को 74 तक पहुँचाया। 12वें ओवर में विलानी को एनाबेल सदरलैंड ने आउट किया। यहाँ से कैरी और नाओमी स्टेलेनबर्ग (33*) ने पांचवें विकेट के लिए 69 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी।
होबार्ट हरिकेन्स की पांच मैचों में तीसरी जीत है और टीम 6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि मेलबर्न स्टार्स की यह छह मैचों में चौथी हार रही और वो छठे स्थान पर है।