इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को अनुचित और खराब टिप्पणियां करने के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। आधिकारिक शिकायत के बाद उन पर कार्रवाई हुई है और हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का दोषी मानते हुए एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है।
होल्डर को अश्लील भाषा या संकेत, जो एक अन्तर्राष्ट्रीय मैच में अपराध माना जाता है के तहत सजा मिली है। आईसीसी ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि भविष्य में अगले 24 महीनों में अगर 3 और डीमेरिट पॉइंट और मिलते है, तो उन पर एक टेस्ट या दो वन-डे अथवा दो टी20 का प्रतिबन्ध लग सकता है। इनमें से जो भी प्रारूप पहले होगा, उसमें होल्डर नहीं खेल सकेंगे।
हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के 70वें ओवर में होल्डर ने दो बार गुस्से में अनुचित बातें कही और मैदान पर मौजूद दोनों अम्पायर इसे आसानी से सुन पा रहे थे। मैदान पर क्रिस गाफ्ने और एस रवि अम्पायरिंग की भूमिका में थे। यह होल्डर के ओवर की बात है, जब डेविड मलान का कैच छूटा था।
मैच रेफरी डेविड बून द्वारा लगाई गई धाराएं और अपराध होल्डर ने स्वीकार कर लिया है। कुछ इसी तरह की हरकत मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी की थी और उन पर भी एक्शन लिया गया था। उनके अब तीन डीमेरिट पॉइंट हो गए हैं, अगर एक अंक और मिलता है, तो बेन स्टोक्स को प्रतिबन्ध का सामना करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के अंतर्गत कोई भी खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों अथवा मैदान पर मौजूद अम्पायरों को अश्लील और अनुचित बात नहीं कह सकता, ऐसा करते हुए पाए जाने पर खराब व्यवहार का एक अंक खिलाड़ी के खाते में जोड़ दिया जाता है। चार अंक होने के बाद उस खिलाड़ी को एक टेस्ट, दो वन-डे या 2 टी20 में से जो भी पहले आता है, उसमें निलंबित कर दिया जाता है।