दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। स्टीवन स्मिथ की अगुआई वाली ऑस्ट्रलियाई टीम में बाएं हाथ के स्पिनर जॉन हॉलैंड ने लगभग दो साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की, तो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए युवा तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को पहली टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। जॉन हॉलैंड और झाई रिचर्डसन के चयन को लेकर टीम के चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि जोन ने शेफील्ड शील्ड के पिछले सत्र में दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और उनका खेल पूरे सत्र दौरान शानदार रहा है। दक्षिण अफ़्रीकी पिचों पर स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलती है, इसलिए हम नाथन लायन के साथ जॉन हॉलैंड का भी चयन इस दौरे के लिए कर रहे हैं। इस साथ ही पहली बार टेस्ट क्रिकेट के लिए चयनित हुए 21 वर्षीय झाई रिचर्डसन ने शेफील्ड शील्ड में उम्दा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में भी उन्होंने प्रभावित गेंदबाजी की थी। इसलिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के साथ वह इस दौरे पर ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाजी विभाग का हिस्सा होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 मार्च से ऑस्ट्रलियाई टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। इस दौरे की तैयारियों के लिए कप्तान स्टीवन स्मिथ समेत दिग्गज खिलाड़ियों को आगामी न्यूज़ीलैंड व इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। इस टी20 सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान चुना गया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरून बेन्क्रोफ्ट, उस्मान खवाजा, पीटर हैंड्सकोम्ब, शॉन मार्श, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, टिम पेन ( विकेटकीपर ), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जैक्सन बर्ड, जॉन हॉलैंड और झाई रिचर्डसन।