Amit Shah Statement on Vinod Kambli: पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने अपने पुराने दोस्त सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी। उनकी मौजूदा कंडीशन देखकर सभी भारतीय फैंस काफी हैरान हो गए थे। इसी बीच भारत के केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांबली से हुई अपनी पुरानी बातचीत के बारे में खुलासा किया है। शाह ने बताया कि कांबली से उनकी मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। कांबली ने शाह को उस चीज के बारे में भी बताया था, जिसे करने में उनको सबसे ज्यादा खुशी मिलती है।
अमित शाह ने कांबली के साथ हुई मुलाकात को किया याद
दरअसल, शाह ने मुलाकात के दौरान कांबली से पूछा था कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी किस काम को करने में मिलती है, इस पर पूर्व क्रिकेटर ने जो जवाब दिया था, केंद्रीय मंत्री ने उसकी उम्मीद नहीं की थी।
उस वाकये को याद करते हुए शाह ने एक कार्यक्रम में कहा,
चेन्नई में एक क्रिकेट कार्यक्रम के दौरान मेरी मुलाकात विनोद कांबली से हुई थी। तब तक वे रिटायर हो चुके थे, लेकिन एक समय पर उन्हें बहुत अच्छा बल्लेबाज माना जाता था। मैंने विनोद से पूछा कि वे मुझे वह समय बताए, जब वे इतने उतार-चढ़ावों के बीच सबसे ज्यादा खुश थे। मुझे उम्मीद थी कि वे कहेंगे कि वे दोहरा शतक लगाने पर सबसे ज्यादा खुश थे। उन्होंने जवाब दिया कि 'सर, मैंने कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा और कई रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन आज भी मैं सबसे ज्यादा खुश तब होता हूं जब मैं किसी युवा खिलाड़ी को बैकफुट पर खेलना सिखाता हूं।
बता दें कि विनोद कांबली ने 1991 में टीम इंडिया में डेब्यू किया और 104 वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को एक समय भारत का सबसे नया बल्लेबाज माना जाता था, लेकिन उनका करियर उम्मीद के मुताबिक रहा। वह भारत की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह इस प्रारूप में लगातार दो दोहरे शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी थे।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज बलविंदर संधू के मुताबिक कपिल देव वित्तीय तौर पर विनोद कांबली की मदद करने के लिए तैयार हैं, लेकिन केवल तभी जब वे रिहैब में जाने के लिए तैयार हों। अब देखने वाली बात होगी कि क्या कांबली इसके लिए तैयार होते है या नहीं।