हांगकांग ने पहले टी20 में आयरलैंड को 40 रनों से हराया

ब्रीडी, आयरलैंड में मेजबान आयरलैंड और हांगकांग के बीच पहला टी20 खेला गया। मेहमान हांगकांग ने आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 40 रनों से हरा दिया और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच कल ब्रीडी में ही खेला जाएगा। आज टॉस जीतकर हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हालाँकि एजाज़ खान सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए लेकिन निज़ाकत खान ने तेज़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए एजाज़ के साथ पांचवें ओवर में 41 रन जोड़ लिए थे। दूसरे विकेट के लिए निज़ाकत खान ने बाबर हायत के साथ 56 रन जोड़े। निज़ाकत खान ने 43 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। अंशुमन रथ सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बाबर हायत ने 31 गेंदों में 49 रन बनाये। उनके अलावा एहसान खान ने 22 गेंदों में 29 रन बनाये और हांगकांग ने 20 ओवरों में 169/5 का स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग, केविन ओ'ब्रायन, एंडी मैकब्राइन और जेकब म्युलडर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और छठे ओवर में 24 रनों तक चार विकेट गिर गए थे। हालाँकि इसके बाद केविन ओ'ब्रायन ने ग्रेग थॉम्पसन के साथ पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। लेकिन केविन ओ'ब्रायन 32 रन बनाकर आउट हो गए और उस समय आयरलैंड को जीत के लिए 46 गेंदों में 87 रनों की जरूरत थी। ग्रेग थॉम्पसन स्कोर को 122 तक ले गए लेकिन वो भी 44 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आयरलैंड की पूरी टीम 20वें ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और हांगकांग ने मैच को एकतरफा करते हुए जीत हासिल की। आयरलैंड के आखिरी के पांच विकेट सिर्फ 15 रनों के अंदर गिर गए। हांगकांग की तरफ से एजाज़ खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उसके अलावा तनवीर अफज़ल, नदीम अहमद और तनवीर अहमद ने 2-2- विकेट लिए। एहसान खान ने भी एक विकेट लिया। स्कोरकार्ड: हांगकांग: 169/5 (निज़ाकत 62, बाबर 49) आयरलैंड: 129 (थॉम्पसन 44, एजाज़ खान 3/10)

Edited by Staff Editor