27 से 30 अक्टूबर तक काज़ुका, ओसाका में मेजबान जापान और हांगकांग के बीच चार मैचों की महिला ईस्ट एशिया टी20 कप खेली गई, जिसमें हांगकांग ने जापान को 4-0 से बुरी तरह हराया। हांगकांग ने जापान को पहले मैच में 8 विकेट, दूसरे मैच में 8 विकेट, तीसरे मैच में 3 रन और चौथे टाई मैच के सुपर ओवर में हराया।
27 अक्टूबर को पहले मैच में जापान ने 20 ओवर में 90/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग ने 14 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मारिको हिल (1/19 एवं 40) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
28 अक्टूबर को दूसरे मैच में जापान की टीम 19.2 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में हांगकांग ने 13.2 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मारिको हिल (1/13 एवं 51*) को लगातार दूसरे मैच में बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
29 अक्टूबर को तीसरे मैच में हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 142/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जापान की टीम 139/4 का स्कोर ही बना सकी। नताशा माइल्स को 86 रनों की शानदार नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
30 अक्टूबर को चौथे मैच में हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 101/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जापान की टीम ने भी 101/7 का स्कोर ही बनाया। उसके बाद सुपर ओवर में हांगकांग (5/0) ने जापान (4/2) को हराया।
हांगकांग की नताशा माइल्स ने चार मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 149 रन बनाये, वहीं हांगकांग की ही बेट्टी चैन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड नताशा माइल्स (86*) और पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बेट्टी चैन (4/13) के ही नाम रहा।