हांगकांग ने तीसरे वन-डे में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पापुआ न्यू गिनी को हराकर सीरीज अपने नाम की

हांगकांग ने तीसरे एकदिवसीय में मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 27 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पीएनजी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए। इसके बाद बारिश आ गई और हांगकांग को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 38 ओवर में 178 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने 33.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाए और मैच व सीरीज अपने नाम की। मैच में दोहरा प्रदर्शन करने वाले अंशुमन रथ (56* और तीन विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले हांगकांग के कप्तान बाबर हयात को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। याद हो कि हांगकांग ने सीरीज का पहला मैच हांगकांग ने 106 रन से जबकि पीएनजी ने दूसरा मैच 14 रन से जीता था। पीएनजी के कप्तान अस्साद वाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टोनी उर (20) और वानी मोरेया (35) ने 56 रन की साझेदारी करके अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। उर को एहसान खान ने रनआउट किया। इसके बाद हांगकांग के अंशुमन रथ ने जल्दी-जल्दी दो विकेट लेकर पीएनजी को दबाव में डाल दिया। रथ ने मोरेया और लेगा सिआका (11) को अपना शिकार बनाया। पीएनजी के कप्तान वाला (1) को एहसान खान ने LBW कर दिया। इसके बाद अंशुमन ने एक छोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सेसे बाउ (44) को LBW करके अपना तीसरा शिकार बनाया। सेसे ने 57 गेंदों में 2 चौके व इतने ही छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद नदीम अहमद ने दोगोडो बाउ (13) को और एजाज़ खान ने चाड सोपर (16) को आउट किया। फिर माहुरु दाई ने पीएनजी की पारी को संभाला और मैदान के चारों ओर शॉट जमाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दाई ने सिर्फ 62 गेंदों में 6 चौके व चार छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। हिरी हिरी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। हांगकांग की ओर से अंशुमन रथ ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। नदीम अहमद, एजाज़ खान और एहसान खान को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद बारिश आ गई, जिसके बाद हांगकांग को 38 ओवर में 178 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की शुरुआत ख़राब रही और 61 रन पर उसके तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। क्रिस्टोफर कार्टर (9), किंचित शाह (18) और निज़ाकत खान (9) सस्ते में आउट हुए। यहां से हांगकांग के कप्तान बाबर हयात और अंशुमन रथ ने पारी संभाली और देखते ही देखते टीम को जीत दिलाई। बाबर और अंशुमन ने चौके विकेट के लिए 120 रन की मैचविजयी साझेदारी की। हयात ने 87 गेंदों में 9 चौके व तीन छक्कों की मदद से 82* बनाए। अंशुमन रथ ने 60 गेंदों में 6 चौको की मदद से नाबाद अर्धशतक ठोंका। पीएनजी की ओर से सोपर, दाई और सिआका को एक-एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now