हांगकांग की टीम ने 27 फरवरी से 1 मार्च तक 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए क़तर का दौरा किया। यह टी20 सीरीज बेहद रोमांचक रही और आखिरी टाई मैच के सुपर ओवर में हांगकांग ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा किया। पहले टी20 में हांगकांग ने 10 रनों से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे टी20 में क़तर ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी।
27 फरवरी को पहले मैच में हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 172/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में क़तर की टीम 20 ओवर में 162/7 का स्कोर ही बना सकी। हांगकांग के मार्टिन कोट्ज़ी को 55 गेंदों में 74 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं क़तर के कप्तान मुहम्मद तनवीर की 48 गेंदों में 66 रनों की पारी बेकार गई।
29 फरवरी को दूसरे मैच में हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 197/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में क़तर ने 19.1 ओवर में ही 6 विकेट खोकर जबरदस्त जीत हासिल की। हांगकांग की तरफ से मार्टिन कोट्ज़ी ने 63 गेंदों में 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, लेकिन इस बार मुहम्मद तनवीर की 46 गेंदों में 80 रनों की पारी ने टीम को जीत दिलाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
1 मार्च को तीसरे मैच में क़तर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 125 रन बनाये, लेकिन हांगकांग की टीम भी 20 ओवर में 125/8 का स्कोर ही बना सकी। सुपर ओवर में हांगकांग ने 21 रन बनाये, जिसके जवाब में क़तर की टीम 3/1 का स्कोर ही बना सकी। हांगकांग के धनंजय राव को 13 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
3 मैचों की सीरीज में हांगकांग के मार्टिन कोट्ज़ी ने सबसे ज्यादा 207 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। गेंदबाजी में क़तर के आमिर फारूक ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।