हांगकांग में 2012 के दौरान हुआ लोकप्रिय टूर्नामेंट एक बार फिर आयोजित होगा। कोवलून क्रिकेट क्लब मैदान पर इस दो दिवसीय टूर्नामेंट के मैच 28 और 29 अक्टूबर 2017 को होंगे। तेजी से चलने वाले इस टूर्नामेंट की प्रकृति लोगों को काफी खुश कर रही थी। सबसे पहले यह 1992 में खेला गया था। इस बार फिर यह कुछ नई तकनीक के साथ वापस आ रहा है। हांगकांग क्रिकेट के डायरेक्टर जोनाथन कमिंग्स ने कहा कि सिक्सेस की पुष्टि के बाद हांगकांग का क्रिकेट समुदाय काफी खुश है। यह कैलेण्डर में फिर से आ चुका है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि श्रेष्ठ खिलाड़ी हमारे साथ लाने के लिए हम उत्साही हैं। हम 2012 की तरह से इसे आयोजित करने को लेकर संतुष्ट नहीं होंगे। कोवलून क्रिकेट क्लब ने सभी टूर्नामेंट आयोजित किये हैं। यह 1992 में अस्तित्व में आया था और अब एक बार फिर हांगकांग सिक्सेस के लिए आयोजन स्थल बनेगा। 2012 के बाद 5 वर्ष तक इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ था और अब इसकी वापसी पर इसके अध्यक्ष डेविड ब्रेटवेल काफी रोमांचित हैं। गौरतलब है कि कोवलून क्लब मैदान काफी छोटा है। इसकी बाउंड्री भी काफी छोटी है इसलिए खिलाड़ियों के अधिकतर शॉट्स छक्के ही होते हैं। मैदान में प्रत्येक दिन के लिए 2000 दर्शकों की क्षमता है। इस क्लब द्वारा यह आयोजन कराने की घोषणा करने के बाद हांगकांग क्रिकेट के डायरेक्टर जोनाथन कमिंग्स ने उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस क्लब का मैदान इस टूर्नामेंट के नाम के अनुसार सही भी है और सप्ताह के अंत में दर्शक भी मैच देखना पसंद करेंगे। गौरतलब है कि इसी वर्ष हांगकांग में टी20 लीग का भी आयोजन हुआ था। हांगकांग ब्लिट्ज नाम से आयोजित इस टूर्नामेंट ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दुनिया भर के कई नामी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत करते हुए क्रिकेट का बेहद शानदार ढंग से आनन्द उठाया। हांगकांग सिक्सेस के आने पर दर्शकों को एक बार फिर क्रिकेट का लुत्फ़ उठाते हुए देखा जा सकेगा।