अक्सर जब गेंदबाज़ विकेट लेने की कोशिश करता है और किसी अन्य खिलाड़ी की वजह से विकेट का मौक़ा छूट जाता है तो वह आग बबूला हो जाता है | ऐसा ही देखने को मिला हांगकांग में चल रही टी-20 ब्लिट्ज 2018 लीग में | हांगकांग टीम का एक खिलाड़ी अपने गुस्से के लिए सुर्ख़ियो में आ गया | दरअसल हांगकांग की टीम का सिटी कैटक के साथ टी -20 मैच चल रहा था और सिटी कैटक पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी थी | टीम ने बेहद शानदार शुरुआत की और बिना विकेट 59 रन बना लिए थे | हांग कांग को विकेट की दरकार थी और गेंदबाज़ एहसान खान विकेट चटकने की पूरी कोशिश कर रहे थे और जब उन्हें यह मौका मिला तो विकेट कीपर की छोटी से गलती के कारण वह इसमें सफ़ल नहीं रहे। इसके बाद जो हुआ वह आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।
Oops! @HKI_United's Zeeshan Ali lets the ball slip through his fingers to give Anshy Rath a lucky escape! pic.twitter.com/KRMKqRvcj8
— Hong Kong T20 Blitz (@HKT20Blitz) February 7, 2018
जब अंशुमन रथ क्रीज़ पर 14 गेंदों में 28 रन बना कर खड़े थे तब एहसान अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए ऐसी गेंद डाली कि गेंद सीधे विकेट कीपर के दस्तानों में आ गयी थी | अंशुमन क्रीज़ से बाहर भी थे पर गेंद दास्तानों से फिसल गयी और विकेट कीपर स्टंपिंग नहीं कर पाए। देखने से ऐसा लग रहा है कि यह स्टंपिंग काफ़ी आसान थी लेकिन विकेटकीपर से ग़लती हो गई जिसके बाद स्पिन गेंदबाज़ एहसान खान विकेटकीपर को घूरने लगे | इसके बाद सिटी कैटक 20 ओवर के अंत तक चार विकेट गंवा कर 195 रन का लक्ष्य हांग कांग के सामने रखती है | उनकी तरफ से कोइत्जर ने 65 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली जिसमे 13 चौके और 3 छक्के थे | अंशुमन जिन्हें छठे ओवर में विकेटकीपर आउट नहीं कर पाए थे वह 35 रन की पारी बना कर आउट हो गए | इसके जवाब में हांगकांग की टीम जब खेलने उतरी तो वह नौ विकेट गंवा कर सिर्फ 169 ही बना पाए।