सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की गिनती विश्व के सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। तेंदुलकर ने 10 साल पहले 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन उनके रिकॉर्ड्स आज भी कायम है। वनडे (18,426 रन) और टेस्ट फॉर्मेट (15,921 रन) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन ही हैं और उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी अभी तक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है। इसी के साथ तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। बहुत ही कम लोगों को पता है कि एक पूर्व क्रिकेटर होने के साथ-साथ तेंदुलकर भारतीय वायुसेना में कैप्टन भी हैं।
हाल ही में उन्होंने नई दिल्ली में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से मुलाकात की। भारतीय वायुसेना की वर्दी में तेंदुलकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। भारतीय वायुसेना ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
ब्लूज़ फॉरएवर - भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय वायु सेना के साथ। माननीय ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में नई दिल्ली में सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से मुलाकात की।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर भारत के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन का रैंक मिला है। उन्हें यह सम्मान साल 2010 में मिला था। सचिन अक्सर समय निकालकर एयरफोर्स द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यकर्मों में शिरकत करने पहुंचते हैं।
वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो टीम इंडिया ने अपने आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी। वहीं, अब टीम इंडिया का स्क्वाड आगामी एशिया कप 2023 के तैयारी में जुटेगा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना-अपना यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। बाकी खिलाड़ी भी जल्द नेशनल क्रिकेट अकादमी में पहुंचकर टूर्नामेंट के आगाज से पहले इस टेस्ट में हिस्सा लेंगे।