‘आर आश्विन और मेरे बीच की समझ टीम के लिए फायदेमंद’

भारत ने हाल में ही वेस्टइंडीज़ का दौरा किया है जहाँ उसने टेस्ट सीरीज जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भले ही चौथा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहना पड़ा, पर इन सबके बावजूद भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा के रूप में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। हालांकि साहा को बल्लेबाज़ी क्रम में आर आश्विन के बाद रखा गया जिसे साहा ने अपने लिए एक बड़ी सकारात्मक सोच बताई। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साहा और आश्विन ने मिलकर भारतीय टीम को नाज़ुक स्थितियों से बाहर निकला था जो भारतीय बल्लेबाज़ी क्रमके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ और भारतीय टीम टेस्ट मैच को जीतने में सफल हो पाई थी। इसी के ठीक बाद साहा ने ये भी कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आश्विन के साथ मिलकर बल्लेबाज़ी करते हुए उनकी समझदारी से भारतीय टीम को काफी फायदा पहुंचा है और जो आगे आने वाले मैचों में भी दिख सकता है। “आश्विन मुझसे ज्यादा और लम्बे समय से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, पर हाँ पिछली तीन चार सीरीज से मैं भी लगातार टीम का हिस्सा हूँ जिससे मेरे और उनके बीच की बल्लेबाज़ी के दौरान समझदारी और भी काफी बेहतर होती जा रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इससे टीम को काफी फायदा पहुंच सकता है”: साहा साहा ने हाल में ही वेस्टइंडीज़ दौरे पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है। साहा की उस 104 रन की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ को बैकफुट पर भेजने में कामयाब हुई थी। साहा ने ये भी माना है कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाली घरेलु सीरीज में जहां स्पिन का बोलबाला होगा टीम मे बल्लेबाज़ी करते हुए उनकी भूमिका और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगी। इसी के साथ साथ साहा ने ये भी माना है कि कीवीज़ के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज काफी रोमंचक होने वाली है। साहा के अनुसार उन्हें घरेलु परिस्थितियों का फायदा तो मिलेगा पर इसके साथ-साथ टीम को और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी ताकि वो सीरीज पर कब्ज़ा कर सके। साहा के इस कथन के बाद देखना ये है कि आने वाले टेस्ट मैचों में उनकी भूमिका किस अंदाज़ में ज्यादा फायदेमंद होती है।