टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने से लोगों का ध्यान यूएसए में क्रिकेट की तरफ जाएगा,  उपकप्तान का बयान

आरोन जोन्स (Photo Credit: Aaron Jones Media team)
आरोन जोन्स (Photo Credit: Aaron Jones Media team)

यूनाईटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका यानि यूएसए क्रिकेट टीम के उप कप्तान आरोन जोन्स (Aaron Jones) ने कहा है कि उनके देश में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने से लोगों का ध्यान यहां पर क्रिकेट की तरफ जाएगा। जोन्स के मुताबिक इससे यूएसए में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।

Ad

दरअसल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए संयुक्त रूप से मिलकर करेंगे। अमेरिका में क्रिकेट अभी उतना ज्यादा मशहूर नहीं है और ऐसे में वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने से वहां पर क्रिकेट का काफी प्रचार-प्रसार होगा।

वर्ल्ड कप से लोगों की दिलचस्पी क्रिकेट में बढ़ेगी - आरोन जोन्स

यूएस क्रिकेट टीम के उप कप्तान आरोन जोन्स ने अपने देश में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक लोगों की जो अवधारणा है इसकी वजह से काफी बदलेगी। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा,

निश्चित तौर पर मेरा मानना है कि वर्ल्ड कप के आयोजन से यूएस में क्रिकेट की तरफ लोगों का ध्यान काफी जाएगा। मुझे लगता है कि यहां पर काफी ज्यादा लोगों को क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि वर्ल्ड कप का आयोजन होने से लोगों की दिलचस्पी इसमें बढ़ेगी। अगर शुरूआत में वो इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं तो बाद में जरूर दिखाएंगे।

वहीं यूएस के कप्तान मोनांक पटेल ने कहा कि वर्ल्ड कप को देखते हुए अमेरिका में ग्रासरूट क्रिकेट पर काफी ध्यान दिया जाएगा। उनके मुताबिक स्कूलों में एज ग्रुप क्रिकेट पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से यूएस में ग्रासरूट लेवल का क्रिकेट जल्द ही डेवलप होगा। अगर मैं स्कूलिंग की बात करूं तो प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल में क्रिकेट लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए मेरा मानना है कि इससे क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा और लोग इसमें रुचि लेंगे।
Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications