Ad
ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट मैच खेलना अफ़ग़ान क्रिकेट बोर्ड के हाथों में नहीं है, ऐसे में ये मुमकिन है कि इस टीम के खिलाड़ी अधिक संख़्या में प्रथम श्रेणी मैच खेलें और क्रिकेट के लंबे फ़ॉर्मेट में अनुभव हासिल करें। भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच से पहले अफ़ग़ान टीम के खिलाड़ी मुजीब-उर-रहमान और वफ़ादार मोमानद ने कभी भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला था। इसके अलावा मोहम्मद नबी, असगर स्टैनिकजज़ाई, मोहम्मद शहज़ाद, यामिन अहमदज़ाई के अलावा किसी भी अफ़ग़ान खिलाड़ी ने 20 प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला था। राशिद ख़ान जैसे क़ाबिल खिलाड़ी ने भी सिर्फ़ 5 प्रथम श्रेणी मैच खेला है।
Edited by Staff Editor