ऑस्ट्रेलियाई टीम का श्रीलंका दौरा जुलाई महीने से शुरु होगा। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी 20 मैच खेलने हैं। श्रीलंका का दौरा करने वाली टीमों के लिए लंकाई स्पिनर्स घातक साबित हुए हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हो सकता है। हालांकि उनका स्पिन अटैक पहले के मुकाबले इतना धारदार ऩहीं रहा है, जैसा मुथैया मुरलीधरन के जमाने में था। फिर भी रंगना हैराथ का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा रहा है।
श्रीलंकाई टीम के स्पिन अटैक का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक प्लान बनाया है, इस प्लान में भारतीय स्पिन सलाहकार श्रीधरन श्रीराम शामिल है। अपने जमाने में श्रीराम भारत के लिए गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों भूमिका निभा चुके हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, "मैं हैराथ की तरह बॉल डालूंगा। उनके पास 300 टेस्ट विकेट हैं। गेंद को रिलीज करने का एंगल सेम रहेगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। मैं बल्लेबाजों को आइडिया दूंगा कि वो क्या करें और गेंदबाज से क्या उम्मीद करें।
इस चाल को पीछे इस्तेमाल करने का मकसद ये है कि श्रीराम कद काठी में बिल्कुल हैराथ की तरह हैं। इससे बल्लेबाजों को आसानी हो जाएगी कि हैराथ किस तरह गेदें करने वाले हैं।
श्रीधरन श्रीराम ने श्रीलंका के बॉलर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "वो गति का काफी अच्छा इस्तेमाल करते हैं। उनकी गेंदबाजी काफी सटीक है। उनकी गेंदें बल्लेबाजों को पडकर अंदर आती है। हैराथ किसी भी बल्लेबाज को अपनी गेंदों से चमका दे सकते है।
हालांकि जरुरी नहीं है कि इस कदम से ऑस्ट्रेलियन बैट्समैनों को रंगना हैराथ को खेलने में मदद मिले। लेकिन ये फैसला सही दिशा में उठाया गया कदम लग रहा है।
Published 05 Jun 2016, 12:20 IST