भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के साथ नोकझोंक वाला रिश्ता रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों के दौरान भज्जी हमेशा विवादों में रहे हैं। 2008 के मंकी गेट स्कैंडल को भला कौन भूल सकता है, जिसमें हरभजन सिंह और सायमंड्स के बीच विवाद हुआ था। हरभजन सिंह को बॉलिंग करने के लिए ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हमेशा रास आए हैं। हाल ही में विक्रम सठाये के शो वट द डक में हरभजन सिंह ने खुलासा किया वो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा की गए स्लैजिंग का सामना किया। हरभजन सिंह ने बताया कि कैसे बैंगलोर में एक मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान शॉर्ट लैग पर फील्डिंग करते हुए डैरेन लेहमैन ने उनकी एकाग्रता भंग करने की कोशिश की। लेहमैन ने स्लैजिंग करना जारी रखा, तब भज्जी ने उनकी पेट की ओर देखकर कहा, क्या तुम प्रैगनेंट हो? डैरेन लेहमैन भज्जी के उस कमेंट से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने भज्जी को गाली देनी शुरु कर दी। हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट झटके। उसके बाद ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने साथी खिलाड़ियों को कहा कि हरभजन सिंह के खिलाफ स्लैजिंग न करें क्योंंकि इन सब के बाद भज्जी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मैक्ग्रा ने कहा, "तुम जितना ज्यादा उन्हें स्लैजिंग करोगे, उनका खेल ज्यादा निखर कर आएगा। तुम सभी उसे कुछ मत कहना देखते हैं फिर क्या होता है"। हरभजन सिंह ने हमेशा से ही अपनी गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तंग किया है। 2001 की उस सीरीज को भला कौन भूल सकता है, जब पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम भज्जी के जाल में फंस गई थी। उन्होंने रिकी पॉन्टिंग को अपना बनी बना लिया था। हरभजन सिंह ने बल्ले के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। मौजूदा आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग हैं। 2008 में मंकी गेट के दौरान भिड़े हरभजन सिंह और सायमंड्स मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। I said one thing to the Aussies & they completely stopped sledging me!Find out on #WhatTheDuck with @vikramsathaye - https://t.co/HhL1t8ksGc — Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) May 23, 2016 (मैंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सिर्फ 1 बात कही, उसके बाद उन्होंने स्लैजिंग करना बंद कर दिया)