... तो सेमीफाइनल में बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, जानें क्या है वो खास नियम?

भारत को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का फायदा (Photo Credit: X/@BCCI)
भारत को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का फायदा (Photo Credit: X/@BCCI)

How India will qualify for T20 WC 2024 final without playing semi-final: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले खत्म होने को हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली 3 टीम के नाम सामने आ गए हैं। ग्रुप 1 से अभी सिर्फ भारत ने स्थान पक्का किया है, जबकि दूसरी टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान या फिर बांग्लादेश में से कोई एक आगे जगह बनाने में कामयाब हो पाएगी। वहीं, ग्रुप 2 से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने जगह बनाई है। टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएगी, जो गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है।

हालांकि, इस मुकाबले में बारिश का भी साया है लेकिन अगर मैच किसी कारण से नहीं होता या फिर रद्द किया जाता है तो भारतीय फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं। खास नियम की वजह से टीम इंडिया आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी।

दूसरे सेमीफाइनल में नहीं है रिज़र्व डे का प्रावधान

गुयाना में बारिश का अनुमान है और अगर काफी ज्यादा मौसम ख़राब रहता है तो फिर दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रद्द भी हो सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि आईसीसी ने केवल पहले सेमीफाइनल के लिए रिज़र्व डे रखा है लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए सिर्फ 4 घंटे 10 मिनट यानी करीब 250 मिनट एक्स्ट्रा दिए हैं। ऐसे में अगर इस समयावधि में मैच नहीं होता है तो फिर मुकाबला रद्द हो जाएगा और भारत को फायदा मिलेगा।

भारत को इंग्लैंड की तुलना में क्यों होगा फायदा?

दरअसल, भारत ने अपने सुपर 8 राउंड के सभी 3 मुकाबले जीते हैं और ग्रुप 1 में 6 अंक के साथ पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। वहीं, इंग्लैंड ने 3 मैच 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर ग्रुप 2 से दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसी स्थिति में आईसीसी के टूर्नामेंट के लिए बनाए गए नियम के आधार पर अगर मुकाबला नहीं होता है तो इसमें से जो भी टीम सुपर 8 के दौरान अंक तालिका में बेहतर स्थिति में होगी, उसे आगे जाने का मौका मिलेगा। इसी वजह से मुकाबला ना होने पर पहले स्थान पर रहने का भारत को फायदा होगा और टीम इंडिया फाइनल में जगह बना लेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now