भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के बाद रैंकिंग में हो सकता है बड़ा बदलाव

फ्लोरिडा में 27 और 28 अगस्त को होने वाले टी20 मैचों के बाद भारत और वेस्टइंडीज की आईसीसी टी20 रैंकिंग में बदलाव हो सकता है। दो मैचों की इस सीरीज में रैंकिंग की नंबर दो और नंबर तीन टीम के बीच मुकाबला है। विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज फिलहाल तीसरे नंबर पर काबिज़ है और भारतीय टीम उनसे ऊपर दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम ने अपना स्थान वर्ल्ड टी20 के बाद से बरकरार रखा हुआ है। भारत के फ़िलहाल 128 अंक हैं और वो न्यूजीलैंड से चार अंक पीछे हैं। वेस्टइंडीज के 122 अंक हैं और वो चौथे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका से तीन अंक आगे हैं। अगर भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से जीतती है, तो उनके न्यूजीलैंड के बराबर 132 अंक हो जाएंगे। हालाँकि दसम्लव के बाद की गणना से न्यूजीलैंड ही टॉप पर रहेगी। दो मैचों में हार के कारण वेस्टइंडीज की टीम के 118 अंक हो जाएंगे और वो रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के बाद चौथे स्थान पर आ जाएगी। वहीँ अगर वेस्टइंडीज की टीम अगर 2-0 से सीरीज जीतती है तो उनके 127 अंक हो जाएँगे और वो दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। इस वजह से भारतीय टीम के 124 अंक हो जाएंगे और वो तीसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। अगर सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही, तो फिर दोनों टीमों को स्थान का फायदा नहीं होगा लेकिन वेस्टइंडीज को 1 अंक का फायदा हो जाएगा। अगर बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो फ़िलहाल विराट कोहली पहले स्थान पर मौजूद हैं और इस सीरीज में अपना बढ़िया फॉर्म जारी रखकर वो पहले स्थान पर ही बरक़रार रहना चाहेंगे। इसके बाद भारत से 23वें स्थान पर रोहित शर्मा मौजूद हैं और वो टॉप 15 में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी 50वें स्थान पर मौजूद हैं और ज्यादा बल्लेबाजी के मौके ही उन्हें रैंकिंग में फायदा पहुंचा सकती है। वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल आठवें और मार्लन सैमुएल्स 17वें स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा टॉप 50 में लेंडल सिमंस (31वें), ड्वेन ब्रावो (37वें) और आंद्रे फ्लेचर (48वें) भी मौजूद हैं और सभी अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगे। गेंदबाजी रैंकिंग की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज के सैमुएल बद्री पहले और सुनील नरेन चौथे स्थान पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से टॉप 10 में जसप्रीत बुमराह दूसरे और रविचन्द्रन अश्विन सातवें स्थान पर हैं, दोनों के पास अपनी रैंकिंग में सुधार करने का मौका है। रविन्द्र जडेजा 19वें और ड्वेन ब्रावो 39वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मार्लन सैमुएल्स पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now