टेस्ट खिलाड़ियों के टीम में न होने पर कैसी होगी भारत की टी20 टीम?

Australia v India - Game 3
#3 सुरेश रैना (उपकप्तान)
Ad
India v South Africa - ICC Twenty20 World Cup Warm Up

सुरेश रैना टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। लिहाजा टी 20 क्रिकेट में वो नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह ले सकते हैं। छोटे फॉर्मेट में रैना ने बड़ा प्रदर्शन किया है टी 20 क्रिकेट में रैना के नाम एक शतक भी दर्ज है। रैना आईपीएल में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बतौर उपकप्तान खेलते हैं टी 20 क्रिकेट में रैना का औसत 29.90 का है। हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में रैना ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। #4 युवराज सिंह पंजाब के ऑलराउंडर युवराज सिंह को टी 20 स्पेशलिस्ट कहा जा सकता है। टी 20 टीम में युवराज सिंह नंबर 4 पर फिट बैठते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में वापसी करते हुए युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। युवराज ने उस मैच में 150 रन बनाए थे। बल्ले के साथ साथ युवराज पार्ट टाइम स्पनिर के तौर पर भी टीम में अहम योगदान दे सकते हैं। युवराज ने भारत के लिए 58 टी 20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। जबकि युवराज ने 28 अहम विकेट भी अपने नाम किए। #5 एम एस धोनी , कप्तान India v Australia - ICC World Twenty20 Bangladesh 2014 एम एस धोनी के टी 20 कप्तान होने पर विराट कोहली की टी 20 टीम में जगह नहीं बनती। धोनी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में खेले गए पहले टी 20 वर्ल्ड कप में कब्जा जमाया था। धोनी वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर भी हैं टी 20 टीम में धोनी पांचवे नंबर पर फिट बैठते हैं। ये बहुत जरूरी है कि टी 20 में आप अपने अच्छे बल्लेबाजों को टॉप -5 में खिलाएं और धोनी को नंबर 6 से नंबर 5 पर प्रोमोट करें। #6 मनीष पांडे टेस्ट टीम में नंबर 6 पोजीशन के लिए केदार जाधव और मनीष पांडे के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन है। केदार जाधव ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। तो वहीं मनीष पांडे भी फिनिशर के रोल में फिट बैठते हैं। पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी है। जाधव ने अबतक 5 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें से आखिरी बार उन्होंने जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications