कश्मीर के ऑलराउंडर परवेज रसूल अच्छे टी 20 खिलाड़ी हैं और आर अश्विन, जडेजा और मिश्रा की गैरमौजूदगी में रसूल मिडिल ओवर्स में जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं। रसूल गेंद को अच्छे से फ्लाइट करते हैं जिससे बल्लेबाज को उनकी गेंदों को पढ़ने में दिक्कत होती है। रसूल बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं जिसकी चलते वो टीम में एक स्पिन ऑलराउंडर का रोल अदा कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी 20 सीरीज में रसूल को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था। 38 घरेलू टी 20 मैचों में रसूल ने 38 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उनका बेस्ट 17 रन देकर 3 विकेट है। #8 युजवेंद्र चहल लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की और से खेलते हुए सभी का ध्यान अपनी और खींचा। छोटे फॉर्मेट में चहल के बड़े प्रदर्शन के चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में जगह मिली। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में चहल ने गेंदबाजी की शुरूआत की थी हालांकि चहल मिडिल ओवर्स में ज्यादा कामयाब होते हैं। भारत में लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में रिस्ट स्पनिर्स को ज्यादा सफलता मिलती है और इस काल्पनिक टी 20 टीम में चहल को शामिल करने से टीम को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में शानदार लेग स्पिन का मुजाहिरा करते हुए 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। जो टी 20 क्रिकेट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।