सचिन तेंदुलकर ने हरमनप्रीत कौर को पश्चिम रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए मदद की

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपनी तूफानी पारी (171*) की बदौलत मौजूदा आईसीसी विश्वकप के फाइनल में दूसरी बार पहुँचाने वाली हरमनप्रीत कौर वर्तमान में जमकर सुर्खियाँ बटोर रही हैं। टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को प्रशासक समिति (CoA) की सदस्य, डियाना एडुल्जी ने पश्चिमी रेलवे में एक उच्च पद दिलाने की कोशिश की है, वहीँ हरमनप्रीत कौर के लिए डियाना एडुल्जी ने सचिन तेंदुलकर की मदद भी मांगी है। डियाना एडुल्जी ने एक इन्टरव्यू में बताया, "मैंने हरमनप्रीत कौर से कहा कि मैं आपके लिए एक उच्च पद की तलाश करूंगी। मैं चाहती हूं कि उनको पश्चिमी रेलवे में एक उच्च पद पर जॉब मिले। मैंने उनके लिए एक मुख्य कार्यालय अधीक्षक पद की पेशकश की है। उनके आवेदन को दिल्ली भेज दिया गया है, जिसको राष्ट्रपति ने अस्वीकृत कर दिया है। इसके लिए मैंने सचिन तेंदुलकर की मदद मांगी है, जो संसद के ही सदस्य हैं। मैंने सचिन से रेल मंत्री को पत्र लिखने का अनुरोध किया है, जिससे हरमनप्रीत को जॉब मिल सके।" हरमनप्रीत कौर ने महिला विश्वकप 2017 में कंगारूओं के खिलाफ 171* रनों की नाबाद पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया था। हरमनप्रीत का स्कोर महिला एकदिवसीय में पांचवां सबसे बड़ा और भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा (188) के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 7 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बराबर किया। हरमनप्रीत कौर आॅस्ट्रेलिया की बिग बैश प्रतियोगिता में खेलने वाली पहली और अकेली भारतीय क्रिकेटर हैं। वे सिडनी थंडर्स की ओर से खेलती हैं। कौर इंग्लैंड में ईसीबी लीग में खेलने वाली पहली भारतीय हैं। उनका करार सरे स्टार्स टीम से हुआ है। कौर भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली सिर्फ दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। हरमनप्रीत 2013 में कुछ समय के लिए भारतीय टीम की कप्तान भी रहीं हैं। उनका सबसे पसंदीदा खिलाड़ी भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। वे अजिंक्य रहाणे को अपना आदर्श मानती हैं। इतना ही नहीं मोगा प्रीमियर क्रिकेट एकाडेमी के मालिक कमलदिस सिंह ने उनका करियर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। कमलदिस सिंह ने शुरूआती समय में वित्तीय मामलों में भी उनकी मदद की थी।