क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उनका दिल बहुत बड़ा है। उन्होंने अपने सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी की वीजा समस्या को हल करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए तुरंत इंग्लैंड भेजने का इंतजाम कर दिया। सुधीर को वीजा मिलने में देरी हो रही थी। गौरतलब है कि सुधीर क्रिकेट और सचिन के बहुत बड़े फैन हैं और विश्व में होने वाले हर मैच में टीम इंडिया के साथ होते हैं।
डेक्कन क्रोनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार तेंदुलकर ने सुधीर के मामले को लेकर वीजा ऑफिस को एक पत्र लिखा था। उन्होंने इसमें लिखा कि सुधीर अनौपचारिक शुभंकर हैं और टीम के लिए चीयर करते समय वे कैसे अहम रहे हैं। उन्होंने वीजा ऑफिस को सुधीर के मामले में सहयोग करने का निवेदन किया। सुधीर को तीन दिनों में वीजा मिलने पर निराशा भी नहीं हुई।
गौरतलब है कि सुधीर कुमार टीम इंडिया के हर मैच में टीम की हौसला अफजाई के लिए मौजूद रहते हैं। शरीर पर तिरंगा बनवाकर पीछे की तरफ सचिन की जर्सी का 10 नम्बर लिखवाकर सुधीर तिरंगा हाथ में लिये नजर आते हैं। सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद वे अब अपनी पीठ पर 'मिस यू तेंदुलकर' लिखवाकर मैदान पर दिखते हैं।
सुधीर ने वीजा आवेदन के साथ सचिन तेंदुलकर द्वारा लिखित पत्र भी लगाकर वीजा ऑफिस में दिया, जिसमें लिखा था "मैं यह लिखकर सुनिश्चित करता हूं कि सुधीर कुमार टीम इंडिया के उत्साही समर्थक रहे हैं और अपनी उमंग के कारण वे टीम के एक अनौपचारिक शुभंकर बन गए हैं।"आगे लिखा गया कि टीम के हर दौरे पर काफी हद तक वे अपने खर्चे पर जाते हैं और वे इसके लिए प्रतिबद्ध भी रहते हैं।
सचिन तेंदुलकर के पत्र पर इंग्लैंड के वीजा ऑफिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्हें आवेदन के महज तीन दिनों के भीतर इंग्लैंड जाने का वीजा जारी कर दिया।
Published 28 May 2017, 18:04 IST