माइकल हसी को चेन्नई सुपरकिंग्स के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया जा सकता है

दो बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन में फिर से मैदान पर दंभ भरने को तैयार है। इस टीम की नजरें अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी पर टिकी हुई है। हसी को सीएसके का के सपोर्ट स्टाफ में लाया जा सकता है। चेन्नई सुपरकिंग्स के डायरेक्टर जॉर्ज जॉन ने कहा कि हमने माइकल हसी से बात की है और उन्होंने हमारे लिए खेला भी है, हमारे साथ यह शानदार क्रिकेटिंग दिमाग वाले व्यक्ति काम करते हैं, तो अच्छा रहेगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2010 और 2011 में लगातार दो वर्षों तक आईपीएल का खिताब जीता। मुंबई इंडियंस द्वारा तीसरी बार खिताब नहीं जीतने तक चेन्नई सुपरकिंग्स को सबसे सफल आईपीएल टीम माना जाता था। टीम के मुखिया गुरुनाथ मयप्पन को सट्टा लगाते हुए पकड़े जाने के बाद इस टीम को दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था। राजस्थान रॉयल्स भी इसमें निलम्बित हुई थी। टीम के इस निलंबन से पहले माइकल हसी इस टीम के अहम स्तम्भ हुआ करते थे और ऊपरी क्रम में विभिन्न सीजन के दौरान रन बनाए। 2014 सीजन में हसी को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया। उन्होंने अपना अंतिम सीजन 2015 में खेला था। चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगा सस्पेंशन खत्म होने के बाद टीम के पूर्व कोच स्टीफन फ्लेमिंग को भी वापस लाने की कवायद चल रही है। पिछले दो सीजन में फ्लेमिंग राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कोच पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। आईपीएल के उद्घाटन के समय से ही स्टीफन फ्लेमिंग चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े रहे हैं। हाल ही में माइकल हसी को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2017 में देखा गया था। हसी के छोटे लेकिन शानदार अन्तर्राष्ट्रीय करियर ने उन्हें सीमित ओवर क्रिकेट का श्रेष्ठ फिनिशर बनाया है। हाल ही में मेलबर्न स्टार्स के साथ उनका करियर समाप्त हुआ है, इससे साफ़ होता है कि अगर वे चाहें तो आईपीएल में कोच बनने की तरफ आगे बढ़ सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications