5 क्रिकेटर जो 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा

2b764-1515570212-800

#1 युवराज सिंह: (भारत)

1cfbe-1515592245-800

भारतीय क्रिकेट के एक और दिग्गज, जो पिछले कुछ साल के दौरान फार्म, चोट और फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। युवराज सिंह ने 2017 की सनसनीखेज शुरुआत की थी, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया और पुराने युवराज की वापसी की उम्मीद जगाई थी। वह जुलाई में वेस्टइंडीज में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान और इसके ठीक बाद वेस्टइंडीज में सीमित-ओवर श्रृंखला का भी एक हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद से चयनकर्ताओं ने उन्हें अनदेखा कर दिया है। उनके बाहर होने का एक प्रमुख कारण 'यो-यो' टेस्ट को पास करने में असमर्थता रही है, जो किसी भी भारतीय टीम में चयन के लिए एक खिलाड़ी के लिए अब अनिवार्य हो गया है। हालांकि 2017 के आख़िर में युवी यो-यो टेस्ट को पास करने में क़ामयाब ज़रूर रहे। 2019 के विश्व कप आने में कुछ समय ही रहने के चलते और ऐसे में जब चयनकर्ताओं ने अब मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक और श्रेयस अय्यर को भारतीय एकदिवसीय टीम में नंबर 4 स्लॉट्स के लिए देखना शुरू कर दिया है, युवराज शायद दोबारा वापसी न कर सकें और 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। लेखक: इंद्रजीत अनुवादक: राहुल पांडे

App download animated image Get the free App now