एलिस्टर ‘कुक’ (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक एलिस्टर कुक इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साल 2012 में कुक को विस्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
भारत के खिलाफ शतक बनाकर अपना टेस्ट कैरियर शुरू करने वाले कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500, 2000, 3000, 5000 और 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। 2012 में कुक ने भारतीय जमीन पर 28 साल बाद इंग्लैंड की पहली जीत का नेतृत्व किया था और उसी साल ही उन्हें सर्वकालिक टेस्ट टीम का कप्तान भी घोषित किया गया।
2015 में ग्राहम गूच को पछाड़ाते हुए कुक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उसी साल कुक 9000 रन बनाने वाले भी इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने। 147 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 46.33 के औसत से 11629 रन बनाये हैं वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में कुक ने 92 मैचों में 3204 रन बनाए हैं।
मूल लेखक - प्रसेन मुद्गल
अनुवादक - सागर