10 ऐसे क्रिकेटर जिनका 'सरनेम' किसी व्यवसाय के नाम से मेल खाता है

Cricket Team

बर्ट आयरनमॉन्गर’ (ऑस्ट्रेलिया) <p/> सार्वकालिक बांए हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक बर्ट आयरनमॉन्गर बड़ी चतुराई से गेंदों की गति और लंबाई में बदलाव करते थे। इस विविधिता के कारण ही उन्हें अपने करियर के दौरान काफी सफलता हासिल हुई। आयरनमॉन्गर ने अपना पहला टेस्ट मैच 45 वर्ष और 237 दिन की आयु में खेला था। इस तरह वह दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर हैं। 1931-32 के सीजन में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 9.67 के शानदार औसत से 31 विकेट लिए थे। आयरनमॉन्गर ने अपने करियर के 14 टेस्ट में 17.97 की औसत से और सिर्फ 1.69 की इकोनॉमी के साथ कुल 74 विकेट लिए थे।

Edited by Staff Editor