इयान ‘बटलर’ (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज की सबसे अच्छी खासियत थी कि वह धीमी पिचों पर भी गेंद को जबरदस्त उछाल कराने की क्षमता रखता था। बटलर ने 2002 में तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को चोट लगने पर एकदिवसीय क्रिकेट में शुरुआत की थी। अपने पहले टेस्ट मैच में बटलर ने पांच विकेट लिए और अपने खतरनाक गेंदबाजी के लिए सभी से से प्रशंसा प्राप्त की।
शेन बॉण्ड की टीम में वापसी से बटलर का करियर छोटा हो गया और डेब्यू के बाद बटलर ने सिर्फ 7 और टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 19 विकेट लिए थे। हालांकि बटलर का टी 20 कैरियर काफी लंबा रहा और उन्होंने 87 टी 20 मैचों में 104 विकेट लिए। वह 2009 और 2010 विश्व कप टी 20 में न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाज थे।
Edited by Staff Editor