बांग्लादेश के सबसे ऑलराउंडर और टीम के सबसे बड़े मैच विजेता। शाकिब अल हसन तीनों प्रारुपों में टीम का नियमित हिस्सा हैं।
एक दशक से ज्यादा समय हो गया है उन्हे टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण किए हुए लेकिन अभी तक उन्होंने केवल 51 टेस्ट खेले हैं। हालांकि उनके 188 विकेट और 3594 रनो के आकड़े उन्हें दुनिया भर के सभी आलराउंडरों के बीच सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाते है।
उनकी बाएं हाथ की गेंदबाजी बेहद प्रभावी है और 200 से अधिक एकदिवसीय विकेट और मध्यक्रम में बल्लेबाजी ने कई मौकों पर टीम को जिताया है। उन्होंने करीब पांच हजार वनडे रन बनाए हैं।
2009 में बांग्लादेश की पहली बार टेस्ट जीत में शाकिब ने आठ विकेट लिए और फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथी पारी में नाबाद 96 रनों की पारी खेली। इसके बाद शाकिब ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2007 में टेस्ट की एक पारी में सात विकेट लिए। 2017 में चैंपियंस ट्राफी के मुकाबले में इसी टीम के खिलाफ उन्होंने 114 रन बनाये और एक सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाई।
2011 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ शाकिब ने 144 रन बनाए और उसी टेस्ट में सात विकेट भी लिए। 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने 12 विकेट लिए थे। जबकि 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत में उन्होंने 10 विकेट लिए थे।