तमीम इकबाल एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी है जिन्होंने दस हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 5743 और टेस्ट में 3847 रन बनाए हैं ।
बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज ने एक दशक पहले डेब्यू किया था, लेकिन उभर के पिछले कुछ वर्षों में आये। वह अपने सभी प्रारूपों में एक उत्कृष्ट रन-स्कोरर रहे हैं, और उनके चलते बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम में एक स्थिरता रही है।
2007 विश्वकप में भारत के खिलाफ उनके साहसी अर्धशतक ने बांग्लादेश को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई । पिछले कुछ वर्षों में ओपनिंग करते हुए उन्होंने शानदार रन बनाए हैं। जिसकी वजह से बांग्लादेश को कई मैचों में जीत मिली।
बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत में उनके द्वारा बनाये 104 रन अहम रहे और 2017 में बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट विजय में उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया। टेस्ट में उनका दोहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ साल 2015 में आया और अपनी उस पारी से उन्होंने उस टेस्ट मैच को बचाया।
उन्होंने देश के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक (18)बनाए हैं और अर्धशतक (66) भी सबसे ज्यादा उन्हीं के नाम है।