इन 5 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मौका दिया जा सकता था
Advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी -20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में स्टार खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की बात कही जा रही थी और युवाओं को मौका दिए जाने की बात कही जा रही थी। हालांकि टीम में बहुत कुछ बदलाव ना करते हुए कुछ आश्चर्यजनक नामों को टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज के रूप में कुछ अप्रत्याशित नाम टीम में शामिल हैं, लेकिन अधिकांश टीम को एक समान ही रखा गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज।
हालांकि कुछ नाम ऐसे भी थे जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में जगह दिये जाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में:
मोहम्मद शमी
श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी टीम में शामिल है, लेकिन टी -20 टीम में उनको शामिल नहीं किया गया है। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से तेज गेंदबाजी जोड़ी के रूप में सीमित ओवरों में खुद को पहली पसंद के रूप में स्थापित कर लिया है ऐसे में शमी के लिए यहां अपने लिए जगह तलाशना मुश्किल हो रहा है।
रणजी ट्रॉफी के आखिरी दौर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ छह विकेट लेना यह सबूत है कि वह फिट हैं और खेल के प्रति उनकी तैयारी पूरी हैं। वह श्रीलंका में तीनों टेस्ट खेले थे और ऐसे में उसी विरोधियों के खिलाफ खेलने के लिए वह फिर से तैयार हैं।
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर वह अपनी बेहतरीन तैयारी कर सकते थे जबकि ऐसे में भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता था, जो लंबे समय से बिना रूके क्रिकेट खेल रहे हैं।