भारत दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम है। उन्होंने नये और ताजातरीन तरीके से क्रिकेट खेलकर हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार अच्छी परफॉर्मेंस दी है और ऐसी पिचों पर जीत की आदत बना ली है जिन पिचों पर गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती है और शायद शीर्ष पर पहुंचने के पीछे का सबसे बड़ा यह भी कारण है।
पहले उन पिचों पर भारतीय गेंदबाजों की कुछ सीमाएं थी जो पिचें तेज गेंदबाजों को मदद नहीं करती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। आइए जानते हैं वो 6 कारण क्यों भारत अब सपाट पिचों पर भी जीत हासिल करने लगा है।
अहम समय पर उमेश यादव का भारतीय टीम में आना
उमेश यादव को एक ऐसे गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है कि जब कप्तान विराट कोहली को किसी महत्वपूर्ण विकेट की तलाश होती है तो वो उमेश की तरफ जाते हैं। वो लगातार तेज और आक्रामक गेंदबाजी करते हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी में एक अविश्वसनीय नया आयाम जोड़ा है।
उनकी गेंदबाजी करने की क्षमता के बारे में किसी को कोई शक नहीं था। पर एकमात्र चिंता उनकी सटीकता और हर दूसरी गेंद को लेग साइड की तरफ नीचे झुकाने की प्रवृत्ति थी। हालांकि ये कमी दूर करने के बाद अब वो बल्लेबाजों के लिए एक कठिन चुनौती साबित हो रहे हैं। साथ ही उमेश ने पुरानी गेंद के साथ रिवर्स स्विंग पैदा करने की अपनी क्षमता को विकसित किया है। वह अंततः बड़े स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं।