जानें 6 कारण आखिर भारत को कैसे सपाट पिचों पर मिलने लगी जीत

umeshyadav

निचले क्रम का बेहतरीन योगदान

lowerorder

पहले एक गेंदबाज का काम गेंदबाजी करना और बल्लेबाज का काम बल्लेबाजी तक ही सीमित होता था लेकिन अब खिलाड़ी एक ऑलराउंडर के तौर पर खुद को विकसित करता है ताकि जरुरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सके। यही कारण है कि निचले क्रम के शानदार योगदान के कारण भारत ने पिछले कुछ समय में काफी बड़े बड़े स्कोर खड़े किये हैं। रविचन्द्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा और रविन्द्र जडेजा की तिकड़ी ने निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को विविधता प्रदान की है। उन्होंने शीर्ष क्रम और मध्य क्रम द्वारा रखी गई नींव को आगे ले जाने का काम किया और टीम को एक नया एक्स- फैक्टर प्रदान किया जो पहले देखने को नहीं मिलता था। ये योगदान आसानी से लगभग 100-150 रन का अंतर बनाते हैं । जो विपक्षी टीम के ऊपर दबाव डालने में महत्वपूर्ण साबित होता है। हाल ही में संपन्न हुए श्रीलंका दौरे के दौरान हार्दिक पंड्या ने अपनी बल्लेबाजी कौशल की झलक दिखा दी है। हालांकि उन्हें अभी भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर एक बड़ा इम्तिहान देना बाकी है।