सनराइजर्स हैदराबाद 12 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज कर चुकी है, और एक और जीत के बाद हैदराबाद दिल्ली को बाहर कर देगी। इसलिए दिल्ली को दुआ करनी होगी कि हैदराबाद अपने दोनों मुकाबले हार जाए। डिफैंडिंग चैम्पियन का आगाज शानदार रहा लेकिन उसके बाद वो लय से भटक गए और बल्लेबाजी में मध्यक्रम भी हैदराबाद के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। हैदराबाद की ये परेशानी उनकी बाकि दो मुकाबलों में भी असर डाल सकती हैं। 8 मई को हैदराबाद का सामना आईपीएल की सबसे ताकतवर टीम मुमबई इंडियंस से होगा जबकि 13 मई को वो गुजरात से भिड़ेंगे। इन दोनों टीमों के खिलाफ हैदराबाद सनराइजर्स को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। अगर हैदराबाद बचे हुए दो मुकाबले हार जाती है और दिल्ली सारे मुकाबले जीत जाती है, तो हैदराबाद की टीम दिल्ली से पिछड़ जाएगी।