जो बातें दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए सबसे जरुरी हैं, उनमें ये सबसे मुश्किल है। पंजाब ने 11 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है, और बाकी बचे 3 मैचों में से अगर वो दो भी जीतने में कामयाब होते हैं, तो वो प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। पंजाब को 9 मई को केकेआर व 11 मई को मुम्बई और 14 मई को पुणे के खिलाफ मैदान पर उतरना है। अगर पंजाब 6 जीत ही हासिल कर पाती है, तो दिल्ली के पास मौका होगा प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने का। हालांकि दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि पंजाब की टीम चार में से अपने तीन मुकाबले अंक तालिका की शीर्ष 3 टीमों के खिलाफ खेलेगी।
Edited by Staff Editor