अगर ये चारों बातों दिल्ली के पक्ष में होती हैं, तो दिल्ली को नेट रन रेट के बारे में सोचने की ज्यादा जरुरत नहीं होगी। लेकिन खुद को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली नेट रन रेट को बेहतर करने के लिए भी मेहनत करनी होगी। मुम्बई के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से दिल्ली का नेट रन रेट बुरी तरीके से बिगड़ चुका है और इस वक्त दिल्ली का नेट रन रेट -0.660 है। अगर दिल्ली अपने बाकी बचे तीनों मैच जीत जाती है तो दिल्ली का नेट रन रेट भी बेहतर हो जाएगा। दिल्ली को कोशिश करनी चाहिए कि वो अपना नेट रन रेट पॉजिटिव करे जिससे उसे अपनी जगह पक्की करने में मदद मिले। अगर पंजाब 7 मुकाबले जीतने में कामयाब होती है तो फिर दिल्ली और पंजाब की बीच टक्कर हो सकती है। जिसका बेहतर नेट रन रेट होगा वो टीम टॉप-4 में एंट्री करेगी। इस वक्त पंजाब का नेट रन रेट +0.292 है। इसलिए दिल्ली को नेट रन रेट ध्यान में रखकर मैदान पर उतरना होगा। हालांकि दिल्ली बड़े अंतर से जीत की जरुरत नहीं है लेकिन मुकाबले को आखिरी ओवर तक ले जाने से दिल्ली को परेशानी में डाल सकता है।