धोनी के फॉर्म से तय होगी 2019 विश्व कप में उनकी जगह: गौतम गंभीर

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि 2019 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के लिए पूर्व कप्तान एम एस धोनी को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गंभीर का मानना है कि टीम में चयन के लिए पहली प्राथमिकता उस खिलाड़ी का प्रदर्शन होना चाहिए। भले ही वो खिलाड़ी कितना ही सीनियर क्यों ना हो। गंभीर ने कहा कि ' सिर्फ एक ही तरीके से वो 2019 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना सकते हैं और वो है उनका प्रदर्शन। टीम में चयन के लिए ये क्राइटेरिया हर एक खिलाड़ी के लिए होनी चाहिए फिर चाहे वो एमएस धोनी हों या फिर मनीष पांडेय। गौतम गंभीर ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ सहानुभूति जताई। उनका मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हे टीम में शामिल नहीं किया गया। गंभीर ने कहा कि' कहीं ना कहीं हमें दिनेश कार्तिक का ना खेलना हमारे लिए काफी बड़ा नुकसान है। क्योंकि उन्हे पूरी तरह से मौका नहीं मिला और जब भी उन्हे मौका मिला उन्होंने रन बनाकर दिखाया। वो बैकअप विकेट कीपर बल्लेबाज का विकल्प हो सकते थे।' 2019 वर्ल्ड कप शुरु होने में काफी कम समय बचा है। कप्तान कोहली ने हाल ही में कहा भी कि हर एक प्लेयर को अपनी विशेष भूमिका अदा करनी होगी। मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए कॉम्पटीशन काफी ज्यादा है। केएल राहुल, मनीष पांडेय और केदार जाधव जैसे टैलेंटेड प्लेयरों के बीच मुकाबला है। गंभीर का मानना है कि विकेटकीपर का स्थान मेरिट के आधार पर होना चाहिए ना कि उसका पिछले रिकॉर्ड पर। हालांकि धोनी की क्षमता पर सवाल जरुर उठने लगे हैं लेकिन वो अब भी एक मैच जिताऊ प्लेयर हैं।वहीं युवा प्लेयर ऋषभ पंत और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन करके धोनी पर दबाव और बढ़ा दिया है। गंभीर का मानना है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन और खिलाड़ी का फॉर्म ही चयन का पैमाना होना चाहिए। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिे ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका नहीं मिला है। ऐसे में एम एस धोनी इस सीरीज में अपने बल्ले से जवाब देने की कोशिश जरुर करेंगे। 5 मैचों की सीरीज के बाद एकमात्र टी-20 मैच भी कोलंबो में खेला जाएगा। भारतीय टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो बाहर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ये खिलाड़ी काफी टैलैंटेड हैं लेकिन इनका नंबर नहीं आ रहा है। एम एस धोनी भारत के बेस्ट वनडे प्लेयरों में से एक हैं लेकिन 2019 वर्ल्ड कप तक वो 38 साल के हो जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास लेकर उन्होंने अपनी प्राथमिकता बता दी थी कि वो वनडे औऱ टी-20 पर ध्यान देना चाहते हैं। इसलिए वो एकदम फिट रहने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अगर गौतम गंभीर फॉर्म को चयन का जरिया मानते हैं तो 2019 वर्ल्ड कप में एम एस धोनी का नाम होना चाहिए।