भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों एक के बाद एक लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं औैर बना रहे हैं। इसके अलावा मैदान पर वो कप्तानी भी काफी आक्रामक तरीके से कर रहे हैं। वहीं पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली को अपना ही एक कारनामा दोहराने की बात कही है। गांगुली ने कहा है कि अगर भारतीय टीम 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में जीत हासिल करती है तो विराट कोहली तरह शर्ट उतार कर ऑक्सफोर्ड की गलियों में घूमेंगे जिस तरह लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की जीत के बाद उन्होंने अपना टीशर्ट हवा में लहराया था। आज तक के कार्यक्रम एंजेडा आज तक में सौरव गांगुली ने कहा कि जब हम खेलते थे तो भारतीय टीम अलग थी और उसकी सोच भी काफी अलग थी। हमें भारतीय क्रिकेट को काफी आगे तक ले जाना था। जब धोनी ने कप्तानी संभाली तो वो टीम को काफी आगे तक ले गया। अब विराट कोहली के पास एक स्थापित टीम है और कोहली को इसे और आगे ले जाना है। गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम की सबसे अच्छी बात ये है कि अलग-अलग एरिया में हमारे पास अलग-अलग रोल मॉडल हैं। सीढ़ी दर सीढ़ी भारतीय टीम और अच्छी होती गई है और अलग-अलग जेनरेशन में हमने चैंपियन बनाए। अब विराट कोहली लोगों के रोल मॉडल हैं। गांगुली ने सबसे खास बात ये कही कि अगर विराट कोहली 2019 का क्रिकेट विश्व कप जीतते हैं तो वो अपना शर्ट निकालकर ऑक्सफोर्ड की गलियों में घूमेंगे, चाहे तो मेरी बात को नोट करके रख लीजिए। गौरतलब है साल 2002 के नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़े स्कोर का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई थी लेकिन इसके बाद कैफ और युवराज की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने वो मैच जीता था और गांगुली ने जीत के बाद लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रुम से अपनी टी-शर्ट हवा में लहराई थी। वो घटना आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में ताजा है। विराट कोहली की कप्तानी में भी इस वक्त भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारुप में काफी बेहतरीन खेल दिखा रही है। कोहली खुद हर फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं और टीम को नई बुलंदियों तक पहुंचा रहे हैं।