भारत ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम टेस्ट में 246 रनों से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह विराट कोहली की पूरी टीम के प्रयासों का नतीजा था। इस मैच में कुछ खास आंकड़े बने जो इस प्रकार है: # 55 विकेट लेकर टेस्ट मैचों में रविचंद्रन अश्विन 2016 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस ऑफ स्पिनर ने यह कारनामा 9 टेस्टों में किया, साथ ही अश्विन इस वर्ष सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उनके नाम 80 विकेट दर्ज हो चुके हैं। # इंग्लैंड के बांए हाथ के बल्लेबाज बेन डकेट इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने अब तक तीन बार आउट किया है। अश्विन के सामने उन्होंने 40 गेंदें खेलकर 15 रन बनाए हैं। आज भी इस बल्लेबाज ने महज 5 रन बनाए। # जेम्स एंडरसन आज शून्य पर आउट हुए। इस तरह वे 21 बार शून्य पर आउट होकर इंग्लैंड की तरफ से इस सूची में सबसे ऊपर है। # सोमवार को इंग्लैंड को हराकर भारत ने बिना हारे लगातार 15 टेस्ट मैच जीत लिए हैं। यह कारनामा इस टीम ने संयुक्त रूप से दूसरी बार किया है। पहली बार भी इतने मैच जीतने के बाद 2015 में श्रीलंका ने उनका यह विजय रथ रोका था। सबसे अधिक बार भारत ने 1985-87 के दौरान 17 टेस्ट जीते थे। # इंग्लैंड को 246 रनों से हराकर भारत ने दूसरी बार उन्हें सबसे अधिक स्कोर से हराया, पहले इस टीम को 1986 में लीड्स में भारतीय टीम 279 से रनों से हारा चुकी है। # विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत विशाखापट्टनम टेस्ट में उन्हें मैन ऑफ-द-मैच का पुरस्कार दिया गया, यह कप्तान के रूप में उनका पहला और कुल तीसरा मैन ऑफ-द-मैच है। # 2016 में भारतीय टीम ने अब तक कोई टेस्ट नहीं हारा है। इस टीम ने 2016 में 9 टेस्ट खेलकर 6 जीते हैं तथा 3 ड्रॉ किए हैं। # विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार भारतीय गेंदबाजों ने 2 या उससे अधिक विकेट लिए, ऐसा चौथी बार हुआ है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1961 में कोलकाता, 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ और मोहाली में ऐसा हुआ है जब चार भारतीय गेंदबाजों ने 2 से अधिक विकेट चटकाए हों।