भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को दिल्ली की रणजी टीम में चुने जाने के बाद यह तय हो गया कि फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के अंतिम 11 खिलाड़ियों में किसी अन्य तेज गेंदबाज के लिए जगह खाली नहीं है। उमेश यादव और मोहम्मद शमी के रूप में भारत के पास दो तेज गेंदबाज मौजूद हैं जो अच्छी गति और लाइन से गेंदबाजी कर रहे हैं। शमी के ताजा तरीन कारनामे की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का टूटा हुआ ऑफ स्टम्प कौन भूल सकता है। कुक कोई साधारण खिलाड़ी नहीं बल्कि विश्व में नामी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। शमी ने कुक को ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए अंदर आती हुई गेंद फेंकी, जिसे कुक को खेलने में परेशानी हुई और गेंद उनका ऑफ स्टम्प ले उड़ी। बोल्ड होने के साथ ही वो स्टम्प भी टूट गया जिसके बाद दूसरा स्टम्प लाकर लगाया गया। कुक 31 वर्ष की उम्र में 10,839 रन बना चुके हैं जिसमें 30 शतक शामिल है। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच से एक सप्ताह पहले ही कुक ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में सैंकड़ा जड़ा था। उनकी भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 55.52 की औसत है जो उनकी कुल औसत से कहीं अधिक है। उनकी भारत के खिलाफ करियर की श्रेष्ठ 294 रन की पारी ने इंग्लैंड को उनके टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई थी। 2012 में जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आई थी तब कुक ने चार टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाते हुए 562 रन बनाए थे और इंग्लैंड ने वह सीरीज 2-1 से जीती थी। कुक भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड के बाद दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं। इस विकेट ने न सिर्फ स्टम्प तोड़ा बल्कि इंग्लैंड बल्लेबाजी की कमर भी तोड़ दी। भारतीय टीम अभी आईसीसी की टेस्ट सूची में पहले स्थान पर है। विराट कोहली एक संतुष्ट कप्तान नहीं है, वे विश्व को एक संदेश देना चाहते हैं। शमी की गेंद से कुक के बोल्ड होने के बाद टूटे स्टम्प का वीडियो यहाँ देखें