बिग बैश लीग (BBL) की नए सीजन की शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली है और टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स का सामना सिडनी सिक्सर्स से होगा। BBL 2020-21 का पहला मुकाबला होबार्ट के बैलेरिव ओवल में खेला जाएगा।
घरेलू टीम हरिकेन्स ने ऑफ सीजन में काफी बदलाव किए और टीम में पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया। डार्सी शॉर्ट और कॉलिन इंग्रम के रहने से होबार्ट की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स ने अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन उन्हें टॉम करन के नहीं रहने से जरूर नुकसान होगा। हालांकि उनके पास डेनियल क्रिश्चियन और कार्लोस ब्रेथवेट जैसे ऑलराउंडर शामिल हैं।
BBL के लिए दोनों टीमें
होबार्ट हरिकेन्स
मैथ्यू वेड (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जेक डोरन, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेम्स फॉकनर, जैरोड फ्रीमैन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कॉलिन इंग्रम, विल जैक्स, संदीप लामिचाने, डेविड मलान, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, डेविड मूडी, टिम पेन, कीमो पॉल, डार्सी शॉर्ट, निक विंटर।
सिडनी सिक्सर्स
मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, कार्लोस ब्रेथवेट, बेन ड्वौर्शुइस, जैक एडवर्ड्स, मिकी एडवर्ड्स, डेनियल ह्यूज, हेडन केर, नाथन लाय, बेन मनेंटी, स्टीव ओ'कीफ, जोश फिलिप, लॉयड पोप, जॉर्डन सिल्क, मिचेल स्टार्क, जेम्स विंस और जेसन होल्डर।
BBL के पहले मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
होबार्ट हरिकेंस
डार्सी शॉर्ट, मैक राइट, कॉलिन इंग्रम, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टिम डेविड, विल जैक्स, जेम्स फॉकनर, नाथन एलिस, जोहान बोथा, स्कॉट बोलैंड और रिले मेरेडिथ।
सिडनी सिक्सर्स
जोश फिलिप, जैक एडवर्ड्स, जेम्स विंस, डेनियल ह्यूज, जॉर्डन सिल्क, डेनियल क्रिश्चियन, बेन ड्वौर्शुइस, लॉयड पोप, स्टीव ओ'कीफ, टॉम रोजर्स और कार्लोस ब्रेथवेट।
मैच डिटेल
मैच - होबार्ट हरिकेन्स vs सिडनी सिक्सर्स, पहला मैच
तारीख - 10 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:40 बजे से
स्थान - बैलेरिव ओवल, होबार्ट
पिच रिपोर्ट
बैलेरिव ओवल में विकेट बल्लेबाजों के पक्ष में रहने की उम्मीद है और बाउंड्री भी ज्यादा बड़ी नहीं रहने वाली है। गेंद बल्ले पर अच्छे से पावरप्ले में आ सकती है और गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। मैच के आगे चलते हुए जरूर स्पिनर्स उपयोगी साबित हो सकते हैं। यह एक डे-नाईट मुकाबला है, तो दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
HUR vs SIX के बीच होने वाले BBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestions #1: जोश फिलिप, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कॉलिन इंग्रम, डेनियल ह्यूज, जेम्स विंस, डार्सी शॉर्ट, डेनियल क्रिश्चियन, जेम्स फॉकनर, बेन ड्वौर्शुइस, लॉयड पोप और नाथन एलिस।
कप्तान - जोश फिलिप, उपकप्तान - डार्सी शॉर्ट
Fantasy Suggestions #2: जोश फिलिप, पीटर हैंड्सकॉम्ब, विल जैक्स, डेनियल ह्यूज, जेम्स विंस, डार्सी शॉर्ट, डेनियल क्रिश्चियन, रिले मेरेडिथ, बेन ड्वौर्शुइस, कार्लोस ब्रेथवेट और नाथन एलिस।
कप्तान - डार्सी शॉर्ट, उपकप्तान - डेनियल क्रिश्चियन
Published 09 Dec 2020, 22:43 IST