बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 का 31वां मुकाबला 7 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा। BBL का यह मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम में दोपहर 12:40 बजे से खेले जाने वाला है।
सिडनी थंडर का प्रदर्शन अभी तक काफी ज्यादा जबरदस्त रहा है, टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफी अच्छा किया है। थंडर की टीम काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है और अभी भी सिडनी को उस्मान ख्वाजा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि इस मैच में डेनियल सैम्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि पिछले मैच में उनके हैलमट पर गेंद लगी थी। हालांकि बेन कटिंग और सैम बिलिंग्स ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
दूसरी तरफ होबार्ट हरिकेंस ने खराब प्रदर्शन किया है और टीम ने 8 में से 5 मैच जीते हैं। बेन मैकडरमॉट ने ऊपर से अच्चा किया है और उनकी नजर इस मैच को जीतते हुए अंक तालिका में पहले स्थान पर आने पर होगा। राइले मेरेडिथ, नाथन एलिस और स्कॉट बोलैंड ने अच्छी गेंदबाजी करके दिखाई है। हरिकेंस और थंडर के बीच निश्चित ही शानदार मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
BBL के लिए दोनों टीमें
होबार्ट हरिकेंस
बेन मैकडरमॉट, डार्सी शॉर्ट, डेविड मलान, कॉलिन इंग्रम, टिम डेविड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, नाथन एलिस, जोहान बोथा, स्कॉट बोलैंड, राइले मेरेडिथ, संदीप लामिछाने, डेविड मूडी, मिचेल ओवेन, विल पार्कर, निक विंटर, मेकालिस्टर राइट।
सिडनी थंडर
कैलम फर्ग्यूसन, सैम बिलिंग्स, जोनाथन कुक, बेन कटिंग, ओलिवर डेविस, ब्रैंडन डॉगेट, मैथ्यू गिल्कस, क्रिस ग्रीन, एलेक्स हेल्स, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकएंड्रू, एडम मिल्ने, अर्जुन नायर, एलेक्स रॉस, डेनियल सैम्स, जेसन संघा, तनवीर संघा और क्रिस ट्रेमन।
BBL के 31वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
होबार्ट हरिकेंस
डार्सी शॉर्ट, बेन मैकडरमॉट, डेविड मलान, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टिम डेविड, कॉलिन इंग्रम, नाथन एलिस, जोहान बोथा, राइले मेरेडिथ, संदीप लामिछाने और स्कॉट बोलैंड।
सिडनी थंडर
एलेक्स हेल्स, उस्मान ख्वाजा, कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, सैम बिलिंग्स, तनवीर संघा, ओलिवर डेविस, अर्जुन नायर, क्रिस ग्रीन, एडम मिल्ने और नाथन मैकएंड्रू।
मैच डिटेल
मैच - होबार्ट हरिकेंस vs सिडनी थंडर, 31वां मुकाबला
तारीख - 7 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 12:40
स्थान - पर्थ स्टेडियम, पर्थ
पिच रिपोर्ट
पर्थ स्टेडियम में पिच में बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो सकती है और 170 यहां पर विनिंग स्कोर हो सकता है। बल्लेबाज यहां पर हालातों का फायदा उठाना चाहेंगे और साथ ही में पेसर्स को भी अतिरिक्त उछाल मिल सकता है। स्पिनर्स को अपनी लाइन और लेंथ का ध्यान रखना होगा, क्योंकि बल्लेबाज छोटी बाउंड्री का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।
HUR vs THU के बीच होने वाले BBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सैम बिलिंग्स, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ओलिवर डेविस, डेविड मलान, डार्सी शॉर्ट, बेन कटिंग, तनवीर संघा, राइले मेरेडिथ, एडम मिल्ने और संदीप लामिछाने।
कप्तान - डार्सी शॉर्ट, उपकप्तान - एलेक्स हेल्स
Fantasy Suggestion #2: सैम बिलिंग्स, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स हेल्स, कॉलिन इंग्रम, डार्सी शॉर्ट, बेन कटिंग, तनवीर संघा, राइले मेरेडिथ, नाथन मैकएंड्रू और संदीप लामिछाने।
कप्तान - एलेक्स हेल्स, उपकप्तान - संदीप लामिछाने