Syed Mushtaq Ali Trophy (HYD vs UP) के एलीट ग्रुप ई के मुकाबले में Hyderabad और Uttar Pradesh का मैच 9 नवंबर को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुड़गांव में खेला जाएगा ।
Hyderabad ने अभी तक Syed Mushtaq Ali Trophy में 4 में से 4 मैच जीते हैं और आखिरी मैच में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करना चाहेंगे। दूसरी तरफ Uttar Pradesh ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 में उन्हें हार मिली है।
HYD vs UP के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Hyderabad
तनमय अग्रवाल, हनुमा विहारी, बी संदीप, हिमालय अग्रवाल, रवि तेजा, राहुल बुद्धी, साई प्रगन्ने रेड्डी, तनय त्यागराजन, चामा मिलिंद, रक्षण रेडी, अब्दुल एला एल कुरेशी।
Uttar Pradesh
आर्यन जुयाल, माधव कौशिक, करन शर्मा, रिंकु सिंह, अक्षदीप नाथ, सौरभ कुमार, अंकित राजपूत, शिवम मावी, यश दयाल, समीर चौधरी और शिवम शर्मा।
मैच डिटेल
मैच - Hyderabad vs Uttar Pradesh
तारीख - 9 नवंबर 2021, 1:30 PM IST
स्थान - गुड़गांव
पिच रिपोर्ट
गुड़गांव में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और गेंदबाजों के लिए यहां पर ज्यादा मदद नहीं रहेगी और इसकी वजह से उन्हें गति में परिवर्तन पर निर्भर करना होगा। पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प रहेगा।
HYD vs UP के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आर्यन जुयाल, रिंकु सिंह, प्रियम गर्ग, तनमय अग्रवाल, बी संदीप, करन शर्मा, हनुमा विहारी, शिवम मावी, अंकित राजपूत, अब्दुल एला एल कुरेशी और चामा मिलिंद।
कप्तान - तनमय अग्रवाल, उपकप्तान - चामा मिलिंद
Fantasy Suggestion #2: आर्यन जुयाल, रिंकु सिंह, प्रियम गर्ग, तनमय अग्रवाल, बी संदीप, करन शर्मा, हनुमा विहारी, शिवम मावी, एस रेड्डी, अब्दुल एला एल कुरेशी और चामा मिलिंद।
कप्तान - रिंकु सिंह, उपकप्तान - हनुमा विहारी