Hyderabad Won Buchi Babu Tournament : हैदराबाद ने बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। एनपीआर कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को काफी बुरी तरह हरा दिया। हैदराबाद की टीम ने छत्तीसगढ़ के सामने जीत के लिए 581 रनों का विशाल टार्गेट रखा था लेकिन जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम इतने रन नहीं बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के लिए जीत के हीरो रोहित रायडू और तनय त्यागराजन रहे। रोहित ने 155 रनों की शानदार पारी खेली और त्यागराजन ने 8 विकेट फाइनल मैच में चटकाए।
हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 417 रन बनाए, जिसमें रोहित रायडू का योगदान सबसे ज्यादा रहा। उन्होंने 155 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 181 रन पर आउट हो गई और हैदराबाद ने 236 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद हैदराबाद ने दूसरी पारी में 281 रन बनाए जिसमें राहुल सिंह के 68 रन शामिल रहे। इसके बाद आखिर में हैदराबाद ने आसानी से छत्तीसगढ़ को हरा दिया और टाइटल अपने नाम कर लिया।
सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे प्लेयर्स ने टूर्नामेंट में लिया था हिस्सा
आपको बता दें कि बुची बाबू टूर्नामेंट में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे। सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम का हिस्सा थे और इशान किशन ने झारखंड की कप्तानी की थी। इसके अलावा सरफराज खान ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उन्होंने भी मुंबई के लिए खेला था। इशान किशन का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अच्छा रहा था। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी।
आपको बता दें कि इस वक्त कई सारे भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और कुछ प्लेयर्स का चयन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए हो गया है। शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे प्लेयर्स ने दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया। हालांकि अब कुछ खिलाड़ियों का चयन बांग्लादेश टेस्ट के लिए हो गया है। इसी वजह से अब ये प्लेयर दूसरे राउंड में खेलते नजर नहीं आएंगे।