मैं अब और ज्यादा मजबूत व्यक्ति और खिलाड़ी हो गया हूं: शिखर धवन

शिखर धवन में बारे में वैसी चर्चा कभी नहीं होती जैसी रोहित शर्मा या विराट कोहली के बारे में होती है, लेकिन अपनी मैच जिताऊ पारियों की वजह से धवन टीम के मुख्य सदस्य हैं और हमेशा सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करवाते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले तक फॉर्म से जूझ रहे धवन ने वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाकर 'गोल्डन बैट' जीता। धवन ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बूते टीम को फाइनल तक ले जाने में भी मदद की। खराब फॉर्म के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा कि खराब समय आपको अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा "पिछले कुछ महीने मेरे लिए सही नहीं गुजरे और मैं टीम से भी बाहर हो गया था। मैंने अपने आप पर काम किया, जिस वजह से मैं अब और ज्यादा मजबूत व्यक्ति और खिलाड़ी हो गया हूं।" 2013 में खेले अपने पहले ही टेस्ट मैच में तहलका मचा देने वाले धवन लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन पिछले वर्ष न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चोटिल होने के बाद उन्हें अपना स्थान गंवाना पड़ा। एकदिवसीय मैचों में भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के बाद धवन की जगह रहाणे को खिलाया गया। आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन के बाद धवन को चैंपियन ट्रॉफी टीम में जगह मिली जहां उन्होंने 5 मैचों में 338 रन बनाए, जिसमें 125 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है। धवन ने माना कि जब वो टीम से बाहर हुए तो घरेलू मैचों पर ध्यान लगाया और उन्हें पता था कि अगर भारतीय टीम से फिर से जगह बनानी है तो घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना ही पड़ेगा। वर्तमान में धवन भारतीय टीम से साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं जहाँ वो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं। 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत फ़िलहाल 1-0 से आगे है और सीरीज का तीसरा मैच 30 जून को एंटीगुआ में खेला जाएगा।