प्रमुख स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने एक बार फिर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में वापसी का भरोसा जताया है। वरुण चक्रवर्ती ने कहा है कि वो आगामी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अगले साल होने वाले आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम में वापसी करेंगे।
वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लिया था। उनका परफॉर्मेंस आईपीएल 2021 में काफी अच्छा रहा था और इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट में वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसी वजह से अब वो लगातार इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में वरुण चक्रवर्ती एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और काफी रन भी दे दिए थे। इसके बाद आईपीएल 2022 में भी वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर करुंगा वापसी - वरुण चक्रवर्ती
हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने टीम में एक बार फिर वापसी का भरोसा जताया है। उनके मुताबिक डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर वो वापसी करेंगे। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा 'सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी मेरे लिए काफी अहम प्लेटफॉर्म है। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं एक बार फिर टीम में वापसी करूंगा क्योंकि मैंने काफी कड़ी मेहनत की है। अगर भगवान की कृपा रही तो फिर मुझे दोबारा मौका मिलेगा। मुझे पता है कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी काफी अहम होने वाला है। इसके अलावा आईपीएल भी काफी अहम रहेगा। अगर इन दोनों टूर्नामेंट्स में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर मुझे दोबारा मौका मिलेगा।'
वरुण चक्रवर्ती के मुताबिक वो मानसिक तौर पर और शारीरिक तौर पर दोनों तरह से तैयार हैं। फैंस को इस बार वरुण चक्रवर्ती का बेहतर रुप देखने को मिलेगा। मैं निश्चित तौर पर इंडियन टीम में वापसी करना चाहता हूं।