विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं सरे के कप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के 11वें सीजन से बाहर हो चुकी है। इसलिए अब कप्तान विराट कोहली का पूरा ध्यान अपने काउंटी क्रिकेट पर होगा। कोहली अब अगले महीने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाएंगे। कोहली वहां पर रॉयल लंदन वनडे कप और तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे। इसके बाद वो आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। विराट कोहली सरे की टीम में रोरी बर्न्स की कप्तानी में खेलेंगे और बर्न्स कोहली के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। लंदन इवनिंग स्टैंडर्स के साथ इंटरव्यू में बर्न्स ने कहा कि वो काफी खुश हैं कि विराट कोहली के साथ खेलेंगे। मैं उनको बीच पर मछली और चिप्स खिलाने के लिए ले जाना चाहुंगा। सरे की वेबसाइट के मुताबिक रोरी बर्न्स को इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी गैरेथ बैटी की जगह सरे का कप्तान बनाया गया है। कोहली के अलावा दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी बर्न्स की कप्तानी में खेलेंगे। गौरतलब है रोरी बर्न्स पिछले 4 सीजन में 1 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। वो टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं जो कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। गौरतलब है इंग्लैंड और ऑयरलैंड के खिलाफ दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सरे के साथ करार किया है। पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तब कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले थे, इसी वजह से इस बार उन्होंने पहले काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया ताकि वो वहां की परिस्थितियों से भलीभांति वाकिफ हो सकें। भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड और ऑयरलैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।