वुमेंस आईपीएल को लेकर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सबा करीम ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि बहुत ही जल्द वुमेंस आईपीएल का आयोजन होगा। उनके मुताबिक जिस तरह की बातें चल रही हैं उसे देखते हुए महिला आईपीएल का आयोजन जरूर होगा।
अभी वुमेंस आईपीएल में कुछ ही मुकाबले खेले जाते हैं और तीन टीमों के बीच ही ये मैच होते हैं। हालांकि बीसीसीआई पूरी तरह से पूर्ण वुमेंस आईपीएल के आयोजन पर विचार कर रहा है और सबा करीम ने भी इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
वुमेंस आईपीएल का आयोजन पूर्ण रूप से जल्द होगा - सबा करीम
उनके मुताबिक जल्द ही वुमेंस आईपीएल का सपना साकार होगा। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
मुझे पूरी उम्मीद है कि आज नहीं तो कल वुमेंस आईपीएल का आयोजन जरूर होगा। जिस तरह की चीजें बीसीसीआई से सुनने को मिल रही हैं उसे देखते हुए वुमेंस आईपीएल के आसार बढ़ गए हैं। अभी वुमेंस आईपीएल के कम मुकाबले हो रहे हैं और इसका आयोजन 3-4 साल से हो रहा है। लेकिन अब समय आ गया है कि वुमेंस आईपीएल का पूर्ण रूप से आयोजन हो। अगर ऐसा होता है तो वुमेंस टीम के लिए ये काफी बड़ी बात होगी। इससे महिला खिलाड़ियों का फ्यूचर अच्छा हो जाएगा।
आपको बता दें कि वुमेंस आईपीएल के आयोजन को लेकर समय-समय पर भारतीय महिला खिलाड़ियों के भी बयान सामने आते रहे हैं। भारतीय टीम की दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी कहा था कि वुमेंस आईपीएल का आयोजन बड़े स्तर पर होना चाहिए। मंधाना ने कहा था कि राज्यों में इतनी लड़कियां हैं कि कम से कम 5-6 टीमों के साथ वुमेंस आईपीएल की शुरूआत की जा सके। इसके बाद धीरे-धीरे हम इसे 8 टीम तक बढ़ा सकते हैं।